रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर समेत जिलेभर में बुधवार सुबह से ही तेज उमस और गर्मी से लोग परेशान रहे, लेकिन दोपहर बाद शुरू हुई झमाझम बारिश ने राहत दी। बारिश के बाद मौसम न सिर्फ सुहावना हुआ, साथ ही तापमान में भी गिरावट आई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों तक इसी तरह रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बुधवार को रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. एएस नैन ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रतिदिन 10 से 20 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। जिले के अन्य शहरों में भी मौसम का मिजाज मिलाजुला रहा। सितारगंज में मंगलवार रात 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, वहीं बुधवार को भी रुक-रुककर ...