देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार की सुबह जिले में झमाझम बारिश हुई। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो मासूम झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उधर महिला की मौत के बाद घर पहुंची राजस्व टीम ने घटना की जानकारी ली। सदर कोतवाली के मेहड़ा पुरवां निवासी विद्यावती देवी (50) पत्नी अरविन्द यादव पूजा करने के लिए सुबह फूल तोड़ने गई थीं। सुबह पांच बजे अचानक रिमझिम वर्षा शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विद्यावती देवी गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने विद्यावती को मृत घोषित ...