नई दिल्ली, जुलाई 9 -- राजस्थान में इस साल मानसून पूरी तरह मेहरबान नजर आ रहा है। सामान्य से करीब 128 फीसदी अधिक बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई और बुधवार के लिए भी मौसम विभाग ने 25 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश का यह सिलसिला आगामी पांच दिनों तक जारी रह सकता है। खासकर 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। गंगानगर में सबसे ज्यादा बारिश, जयपुर में बदला मौसम पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा बारिश श्रीगंगानगर में दर्ज हुई, जहां 69 मिमी पानी बरसा। दोपहर बाद यहां तेज आंधी और बारिश ने मौसम को एकदम बदल डाला। हनुमानगढ़ के संगरिया इलाके में 22 मिमी और दौसा के बांदीकुई में 39 मिमी बारिश हुई। जयपुर में भी दोपहर तक उमस भरी गर्मी के बाद शाम...