बेगुसराय, सितम्बर 21 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र शुरू होने के एक दिन पूर्व झमटिया घाट समेत जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगाजल भरने श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही दूर दराज के श्रद्धालु सड़क व रेल मार्ग से यहां पधारने लगे थे। सुबह 6:00 बजे के बाद श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के बीच स्नान घाट पर पांव रखने के भी जगह नहीं मिल रहे थे। सुबह 9:00 बजे सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक बार भगदड़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। बाद में घाट पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया। दोपहर 1:00 बजे तक झमटिया घाट स्थित नदी के दोनों तटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण झमटिया ढाला के समीप सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक महाजाम की हालत बनी रही। इधर, एनएच-28 पर झमटिया ढ...