रुडकी, सितम्बर 5 -- कस्बे के चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, रॉयल पब्लिक स्कूल, एंबीशन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षक दिवस पर एंबीशन स्कूल प्रबंध निदेशक विश्वास सिंह पंवार और स्कूल निदेशक सोनम पंवार ने कहा कि प्रत्येक बच्चे का पहला गुरु उसकी मां होती है। मां-बाप परिवार से बच्चे को स्कूली शिक्षा के अलावा अच्छे संस्कार भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि महाराष्ट्र में जन्मी माता सावित्रीबाई फुले द्वारा लड़कियों की शिक्षा के लिए पहले स्कूल की स्थापना की गई थी। लड़कियों को शिक्षित करने के लिए सावित्रीबाई फुले द्वारा स्कूल खोलने पर उन्हें समाज के उच्च वर्ग के लोगों से अनेक प्रकार की अड़चनों का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस दौरान कविता, संगीता, मौसम, राधिका आदि मौजूद...