रुडकी, जुलाई 7 -- रविवार देर रात नगला कुबड़ा गांव में घूम रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक से 2.3 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि रविवार रात को एक युवक नगला कुबड़ा गांव में घूम रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दानिश निवासी ग्राम हरजौली झोजा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...