रुडकी, सितम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मानकपुर आदमपुर निवासी बिजेंद्र कुमार ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर तीन लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बिजेंद्र ने बताया कि सोमवार को खेत में काम करते समय बाइक से आए तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। वह किसी तरह गन्ने के खेत में घुसकर जान बचाकर भागा। रात करीब 9 बजे आरोपी उसके घर के बाहर भी पहुंचे और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...