रुडकी, सितम्बर 16 -- झबरेड़ा थाना क्षेत्र की इकबालपुर चौकी के गांव खाताखेड़ी में पुलिस ने गन्ने के खेत में प्रतिबंधित मांस पकड़ा है। हिंदू जागरण मंच रुड़की नगर अध्यक्ष विशाल द्वारा पुलिस को खाताखेड़ी निवासी वकील के गन्ने के खेत में अवैध कटान होने की जानकारी दी गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तो अवैध कटान करने वाले फरार हो गए। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस के साथ कुल्हाड़ी, चाकू, लकड़ी के गुटके कब्जे में ले लिए। पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच कराई जा रही है। थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...