रुडकी, जनवरी 21 -- थाना क्षेत्र के ग्राम साढौली में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड में मशरूम उगाने के लिए बनाए गए 40 कॉटेज जलकर राख हो गए। धान की पुराल और बांस से बने इन कॉटेजों में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा परिसर आग की लपटों से घिर गया। इस घटना में मशरूम उत्पादन का सामान और ढांचा पूरी तरह नष्ट हो गया। इससे संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, साढौली गांव के पास खुंबी फूड एनर्जी कंपनी की ओर से 21 बीघा जमीन पर मशरूम उत्पादन का कार्य किया जा रहा था। कंपनी के मालिक आशीष त्यागी और राहुल ने बताया कि मशरूम उगाने के लिए बांस और धान की पराली (पुराल) से 40 विशेष कॉटेज तैयार किए गए थे। इ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...