रुडकी, जनवरी 20 -- झबरेड़ा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुंडेवाली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय से अवैध खनन का धंधा जोरों पर है। बेखौफ खनन माफिया न केवल सरकारी राजस्व को चपत लगा रहे हैं, बल्कि इस अवैध कारोबार ने स्थानीय ग्रामीणों का जीना भी दूभर कर दिया है। सबसे गंभीर चिंता सुरक्षा को लेकर है। तेज रफ्तार से दौड़ते ये अवैध खनन वाहन आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में खनन में संलिप्त वाहनों की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बावजूद, सड़कों पर इन मौत के सौदागरों की रफ्तार पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। विशेषकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए घर से बाहर निकलना किसी जोखिम से कम नहीं रह गया है। स्थानीय निवासियों ने कई बार संबंधित वि...