भभुआ, जून 11 -- बबुरा गांव व कुकुरनहिया नदी के आगे धर्मकाटा के पास हुई वारदात बैंक में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के भभुआ-मोहनियां मुख्य सड़क पर कुकुरनहिया नदी के पास बुधवार की दोपहर दो बदमाश झपट्टा मार बाइक सवार महिला का बैग लेकर भाग गए। बैग में एक लाख रुपया था। इस दौरान महिला बाइक से गिर गई और दूर तक घीसटती चली गई। वह मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से रुपया निकालकर अपने पोते के साथ बाइक पर बैठ गांव जा रही थी। पीड़िता नगर थाना क्षेत्र के परसियां गांव के झेंगर तिवारी की 65 वर्षीया पत्नी गमका देवी है। बैंक से एक लाख रुपया निकालकर महिला अपने पोते पियुष तिवारी के साथ बाइक से परसियां जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि बैंक से ही बदमाश महिला का पीछा कर रहे होंगे। वहीं पर उन्हें मोटी रक...