बागेश्वर, नवम्बर 7 -- बागेश्वर। जिले के स्याकोट गांव में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति आग की चपेट में आकर झुलस गया। जानकारी के अनुसार, कविंद्र सिंह (40 वर्ष) सुबह ठंड के कारण आग जलाकर उसके पास बैठे थे। इसी दौरान उन्हें झपकी आ गई और वे आग में गिर पड़े। देखते ही देखते उनके छाती, चेहरा और पैर बुरी तरह से जल गए। परिजन उन्हें कांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...