कन्नौज, मई 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा व डायल 112 पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कालेज भेज दिया गया। वहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दिल्ली के निहाल विहार नांगलोई नई दिल्ली निवासी महेंद्र राय (55), पत्नी निखलेश देवी (52) बेटे मुनेन्द्र राय (30),अभिषेक राय (28) के साथ संतकबीरनगर से दिल्ली कार से जा रहे थे। कार बड़ा बेटा मुनेन्द्र चला रहा था। सकरावा थाना क्षेत्र के किलोमीटर 142 पर चालक मुनेन्द्र को अचानक नींद आने के कारण कार अनियंत्रित होकर मिडिल डिवाइडर की फेंसिंग तोड़ती हुई दूसरी लेन में जाकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर र...