नई दिल्ली, जनवरी 10 -- सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोगों को झड़ते बालों की समस्या परेशान करने लगती है। बालों में कंघी लगाते ही ढेर सारे बाल कंघी में ही आ जाते हैं। झड़ते बालों ने दुखी कर दिया है और किसी घरेलू नुस्खे को आजमाना चाहती हैं तो ट्राई करें मनप्रीत कौर का ये मैजिकल हेयर सीरम। इस सीरम को बनाने का तरीका मनप्रीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे आप भी आसानी से किचन के इंग्रीडिएंट्स और आसपास मिल जाने वाली चीजों से तैयार कर सकती हैं। नोट कर लें बनाने का बिल्कुल आसान तरीका।हेयर फॉल के लिए बनाएं हेयर सीरम ठंड के मौसम में बालों के झड़ने से परेशान हैं तो इस हेयर सीरम को बनाकर रख लें और रोजाना लगाएं। जान लें किन चीजों की मदद से बनेगा हेयर सीरम। चावल का पानी एलोवेरा जेल गुड़हल के पत्ते मेथी दाना सूखे गुड़हल के फूलहेयर सीरम बनाने का तरी...