नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- लोकप्रिय फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने लाखों यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए एक बार फिर अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है। कंपनी ने अब इसे 15 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है, जो अब तक की सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म फीस है। फेस्टिव सीजन में बढ़ती मांग और प्रॉफिट को बढ़ाने के मकसद से Swiggy ने तीन हफ्तों में तीसरी बार यह कदम उठाया है। पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस पर भी Swiggy ने प्लेटफॉर्म फीस को अस्थाई रूप से 14 रुपये तक बढ़ाया था, लेकिन कुछ समय बाद इसे वापस 12 रुपये कर दिया गया था। अब, जब ऑर्डर वॉल्यूम फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं तो कंपनी ने इसे 15 रुपये तक पहुंचा दिया है। अब यूजर्स को हर ऑर्डर के साथ 15 रुपये प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी। यह भी पढ़ें- ऑफर्स की बरसात! 6000 रुपये से कम में बेस्ट Smart TV, एकसाथ सारी टॉप डील्सक्या हो...