नई दिल्ली, अगस्त 26 -- इटली की बाइक निर्माता कंपनी Benelli ने मई, 2025 में अपनी एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल TRK 502X को अपडेट करके भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसमें कई नए फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड जोड़े गए थे जिसकी वजह से इसकी कीमत पुराने मॉडल से बढ़ी थी। अब लॉन्च के तीन महीने बाद कंपनी ने एक बार फिर इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया है। बता दें कि नए वैरिएंट्स की कीमतें 10,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। बढ़ी हुई कीमतों के साथ Benelli TRK 502X अब और ज्यादा एडवांस फीचर्स और प्रीमियम राइडिंग अनुभव देने का दावा करती है।धांसू हैं बाइक के फीचर्स फीचर्स की बात करें तो नई Benelli TRK 502X में कंपनी ने 5-इंच का TFT स्क्रीन दिया है जिसमें नेविगेशन सिस्टम, ऑफलाइन मैप्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्क्रीन मिररिंग और ट्रैक-बैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं...