नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- त्योहारों के सीजन में रिकॉर्ड सेल्स के बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) अब अपने प्रोडक्ट लाइनअप को और सटीक बना रही है। कंपनी ने पंच (Punch), नेक्सन (Nexon) और टियागो (Tiago) NRG के कुछ वैरिएंट्स को बंद कर दिया है। इसका मकसद प्रोडक्शन को ज्यादा एफिशिएंट बनाना और हाई-डिमांड मॉडल्स की डिलीवरी टाइमलाइन को घटाना है। आइए जानते हैं कि किस कार का कौन सा वैरिएंट अब बाजार में नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें- मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार पर आया Rs.1.40 लाख का डिस्काउंट, देखें डिटेलटाटा पंच के दो वैरिएंट हुए बंद टाटा पंच (Tata Punch) इस वक्त कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (ICE + EV मिलाकर) है। पंच (Punch) को चार मुख्य ट्रिम्स (Pure, Adventure, Accomplished और Creative) में बेचा जाता है। अब टाटा (Tata) ने एडवेंचर (Adventure...