सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- लंभुआ, संवाददाता। खेत में चारा लेने गया बुजुर्ग झटका मशीन में करंट की चपेट में आ गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही घर पर रोना पीटना मच गया। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा निवासी मोहम्मद जब्बार (60) शनिवार को दिन में खेत में चारा काटने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान खेत में लगे झटका मशीन की करंट की चपेट में आ गए और खेत के किनारे गिर पड़े। कई घंटे बाद जब उन्हें खेत के किनारे गिरे हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा तो एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाए। जहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही घर पर रोना पीटना मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार...