गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र में जानकार से मारपीट की घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर फटने से युवक बुरी तरह लहुलुहान हो गया। पुलिस का कहना है कि दो नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कुड़ियागढ़ी गांव के रहने वाले निखिल शर्मा का कहना है कि बीती रात वह मंदिर में प्रसाद चढ़कर घर लौट रहे थे। कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके साथ क्रिकेट खेलने वाला एक लड़का होटल पर खड़ा था। उसे 10-12 युवकों ने घेर रखा था, जो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे। निखिल का कहना है कि वह बीच-बचाव करने गए तो एक आरोपी ने उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में सिर फटने से वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए। घटना को अंजाम देने के ब...