औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। कोच प्रखंड के दौरमा गांव की 18 वर्षीय निशी कुमारी ने अपने पति से मोबाइल पर झगड़ा होने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉ संतोष कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी मां ने बताया कि कुछ साल पहले निशी की गोह थाना क्षेत्र के दोवाल गांव निवासी आनंद कुमार से शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर हुई तू-तू, मैं-मैं की बहस के दौरान उसने यह कदम उठाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार निशी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...