फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद। जमीन के विवाद को लेकर हुए झगड़े में अपराध जांच शाखा पुलिस ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी शीशपाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शीशपाल का शिकायतकर्ता के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सात फरवरी को शिकायतकर्ता और उसके पिता पर हमला कर दिया था। आरोपी से लोहे की पाइप बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीनफील्ड कालोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था उनकी कटन पहाड़ी में जमीन है। शीशपाल और सेलक नामक व्यक्ति के साथ उनका विवाद चल रहा था। सात फरवरी को जब वह जमीन की चाहरदीवारी करवा रहा था तो वहां सेलक, सुनील, विवेक और 15-20 लड़के रॉड और डंड...