गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। झगड़े की सूचना पर स्नेह विहार में इंमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे। वहां पर दो भाई आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे थे,तभी शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर(एसपीओ) के सर पर हथौड़ा मारकर घायल कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एसपीओ की शिकायत पर भोंडसी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रविवार देर रात को ईआरवी टीम को स्नेह विहार में दो भाईयों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली। इस पर ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर पुलिसकर्मी जानकारी हासिल कर रहे थे। तभी एसपीओ सुंदरलाल पर नशे में धुत्त आनंद मिश्रा ने मारपीट करते हुए हथौड...