गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- गुरुग्राम। क्राइम ब्रांच और फर्रुखनगर थाना टीम ने 28 वर्षीय विनीत की हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि झगड़े का बदला लेने के लिए विनीत की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट के संगीन मामले दर्ज हैं। 17 जनवरी को गांव खंडेवला निवासी विनीत जब खेत से काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी गांव के पंचायती भवन के पास एक अर्टिगा कार ने उसका रास्ता रोका। कार में सवार दोस्तों ने विनीत को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण किया और खेतों की ओर ले गए। वहां आरोपियों ने लाठी-डंडों से विनीत को पीटा था। इसके बाद उसे घायल अवस्था में चिरंजीवी अस्पताल के पास फेंककर फरार हो गए। इलाज के दौरान 20 जनवरी को वि...