नई दिल्ली, अगस्त 28 -- आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पार्टी के विधायकों और पार्षदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सभी बड़े नेता को झूठे मामले बनाकर जेल भेज दिया गया, जबकि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के किसी बड़े नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया। इस पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केजरीवाल से कांग्रेस से लड़ाई बंद करने का आग्रह किया है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गुरुवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के गांधी परिवार पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। सिब्बल ने केजरीवाल से झगड़ा बंद करने और एक साथ मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ने का आग्रह किया। सिब्बल ने केजरीवाल द्वारा कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोलने के तुरंत बाद यह प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया थ...