रुडकी, मई 28 -- गंगनहर पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो आरोपी हिरासत में लिए हैं। जो झगडा करने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार को श्यामलाल निवासी शक्ति विहार कॉलोनी और नवनीत निवासी शक्ति विहार कॉलोनी रुड़की को शांतिभंग में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...