रुडकी, जनवरी 14 -- भगवानपुर। बाजार में कुछ युवक आपस में झगड़ा करने लगे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। बाद में उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार, बीती रात जिला पंचायत मार्किट में एक दुकान पर तीन लोग जमीन के विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां पर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मनोज कुमार, खुशपाल, नवनीत निवासी चौली शहाबुद्दीन का शांतिभंग में शान्ति भग में चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...