बहराइच, सितम्बर 5 -- बहराइच, संवाददाता। ईद ए मिलादुन्नबी को लेकर गांव में खुशी के माहौल में उस समय खलल पड़ गया। जब जुलूस ए मोहम्मदी से कुछ पल पूर्व एक किशोर ने कमरा बंद कर अंदर कुंडे में रस्सी का फंदा डाल लटक गया। परिजनों ने दरवाजा तोड़ उसका फंदा काट गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने आनन फानन में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। फखरपुर थाने के अकबरपुर बुजुर्ग के मजरे तिगड़ा में शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे के आसपास बारावफात का जुलूस ए मोहम्मदी शुरू हो चुका था। इसी दौरान जुलूस में शामिल होने को तैयार तारिक(14) पुत्र इस्रायल उर्फ सलाहुद्दीन का दूसरे किशोर से झंडा कम ज्यादा को लेकर कहासुनी हो गई। तरीक का कहना था दूसरे किशोर ने ज्यादा झंडा ले लिया है। नाराज तारिक कमरे में पहुंचा। अंदर से दरवाजा बंद कर कुंडे में रस्सी का फंदा ग...