बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। दरगाह श्री बाबा पीर रतननाथ नई दिल्ली में डीडीए और एमसीडी द्वारा कथित तोड़फोड़ के विरोध में शुक्रवार को बरेली में पैदल रोष मार्च निकाला गया। शहदाना स्थित दरगाह मंदिर से श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन तक श्री रामनाम संकीर्तन के साथ रोष मार्च निकाला गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि दिल्ली में 29 नवंबर को हुई कार्रवाई में भंडार स्थल, तुलसी वाटिका और जनरेटर कक्ष को नुकसान पहुंचाया गया। सभी संस्थाओं ने शासन-प्रशासन और दिल्ली सरकार से मांग की कि मंदिर परिसर में की गई तोड़फोड़ की भरपाई की जाए। मार्च में श्री दरगाह मंदिर, श्री हरि मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर, श्री रामायण मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री राधा संकीर्तन मंडल, मठ तुलसी स्थल के महंत नीरज नयन दास, श्री शिव शक्ति मंदिर, श्री राधारानी गौशाला समिति,...