देहरादून, दिसम्बर 23 -- हरिद्वार। उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को हरिद्वार जनपद में योग स्थली परिसर रोशनाबाद में जिला स्टेडियम में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी का आगाज हुआ। जिसका उद्घाटन उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने झंडारोहण के साथ किया। इस अवसर पर मशाल जलाकर युवा खिलाड़ी को खेल मंत्री ने भेंट की और तिरंगे झंडे वाले गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने की इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, उत्तराखंड के खेल सचिव अमित कुमार सिंहा, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के निदेशक आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ...