भागलपुर, दिसम्बर 21 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर रेलवे मालगोदाम से सटे सड़क पर शुक्रवार की शाम झंडापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टोटो से ले जाई जा रही देसी शराब की खेप को जब्त किया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को टोटो से शराब ले जाए जाने की सूचना मिली थी। टोटो से लगभग 30 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से टोटो चालक को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान खरीक प्रखंड के अठगामा निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह यह शराब खैरपुर गांव के एक व्यक्ति से लेकर जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...