मधुबनी, नवम्बर 15 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के झंझारपुर स्टेशन पर खाद्य सुरक्षा को लेकर रेलवे के दावों पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय स्थित एकमात्र दुकान के वेंडर द्वारा एक रेल यात्री को एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बेचे जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, वेंडर ने निर्धारित मूल्य से पांच रुपये अधिक भी वसूले। शिकायतकर्ता यात्री विकास कुमार झा, जो कि झंझारपुर के महिनाथपुर के निवासी हैं, ने मंडल वाणिज्य निरीक्षक (डीसीआई) को दिए गए अपने आवेदन में इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यात्री विकास कुमार झा ने बताया कि उन्होंने 12 नवंबर को दोपहर में अपने परिवार के पांच सदस्यों के लिए कोल्ड ड्रिंक खरीदी थी। वेंडर ने उन्हें आधा लीटर स्प्राइट की बोतल दी, जिसकी एक्सपायरी डेट 20 अक्टूबर ...