मधुबनी, जुलाई 12 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर अनुमंडल के दीप एवं चनौरागंज हाई स्कूल में स्थापित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ शनिवार को बिहार के उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास सरकारी विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने का एक बड़ा कदम है और इससे बच्चे 'स्मार्ट' बनेंगे। मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और सभी सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं और देश के विकास में उनकी अहम भूमिका होती है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे स्मार्ट क्लास के साथ-साथ बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा भी दें, ता...