मधुबनी, सितम्बर 11 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। पिछले कई दिनों की शांति के बाद, झंझारपुर में बह रही कमला बलान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। बुधवार को सुबह 11 बजे नदी का जलस्तर खतरे के निशान 50.50 मीटर को पार कर गया। दोपहर 2 बजे तक यह बढ़कर 50.75 मीटर पर पहुंच गया। करीब 15 दिनों बाद नदी में इस तरह की वृद्धि देखी गई है। झंझारपुर स्थित फ्लड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, नदी के जलस्तर में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है, क्योंकि जयनगर में भी एक मीटर पानी बढ़ा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल तटबंध सुरक्षित हैं। उन्होंने कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं को लगातार तटबंधों की निगरानी करने का निर्देश दिया है और वह खुद भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से झंझारपुर स्थित सड़क पुल पर दबाव काफी ...