मधुबनी, अगस्त 14 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। नेपाल और बिहार के ऊपरी हिस्सों में लगातार बारिश के कारण झंझारपुर से होकर बहने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। बुधवार को नदी का जलस्तर 50.50 मीटर से ऊपर दर्ज किया गया, जो इस साल का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी तटबंधों से सटकर बह रही है, जिससे कुछ जगहों पर पानी का दबाव बढ़ गया है। हालांकि, बाढ़ नियंत्रण विभाग ने राहत की खबर दी है। विभाग के फ्लड कंट्रोल रूम के मुताबिक, बुधवार शाम को जयनगर में पानी घटना शुरू हो गया है। उम्मीद है कि कुछ घंटों बाद इसका असर झंझारपुर में भी दिखेगा और जलस्तर कम होने लगेगा। विभागीय कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि अभी तक तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं और कहीं से भी किसी तरह के खतरे की कोई सूचना नहीं है। ...