मधुबनी, अगस्त 29 -- झंझारपुर। ललित नारायण जनता कॉलेज, झंझारपुर में अब स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलसचिव द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, कॉलेज को सत्र 2025-27 और 2026-28 के लिए तीन विषयों हिंदी, मैथिली और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर स्तर पर अध्यापन की अनुमति दी गई है। झंझारपुर के ललित नारायण जनता कॉलेज में अब स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी। यह कदम झंझारपुर और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के नए अवसर खोलेगा, जिन्हें पहले पीजी की पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नारायण झा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही इन विषयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस फैसले से स्थानीय छात्रों को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प...