गोरखपुर, सितम्बर 9 -- झंगहा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा में सोमवार को एक टॉवर पर तिरंगा झंडा व इस्लामिक झंडा लगाने और उतारने के विवाद को लेकर पुलिस दिनभर हलकान रही। विवाद को देखते हुए पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभग में चालान किया है। एसडीएम चौरीचौरा ने पांचों के जमानत को खारिज करके वारंट करके 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। झंगहा क्षेत्र के पांडेय टोला में टावर पर झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झंगहा थाने पर तहरीर दिया था। इस पर पुलिस ने झंगहा पांडेय टोला निवासी अमित गौड़ का शांतिभंग में चालान कर दिया था। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार की शाम को झंगहा थाना पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के एक युवक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर रात में ग्रामीण व...