उन्नाव, अक्टूबर 27 -- बारा सगवर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में ऊंचागांव चौराहे के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने शनिवार रात लाखों रुपये के जेवरात, नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। रविवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने छानबीन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे लगे रोशनदान को तोड़कर अंदर दाखिल हुए। हालांकि, लॉकर तोड़ने में नाकामयाब रहे। गौरैया गांव निवासी कमल बाजपेई पुत्र पुत्तीलाल की ऊंचगांव चौराहे के पास ज्वेलर्स की दुकान है। भाई नवल रोज की तरह शनिवार शाम दुकान बंदकर घर चला गया था। रविवार सुबह दुकान खोली तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। ऊपर देखा तो रोशनदान टूटा था। दुकान के अंदर लगे सीसी कैमरे के कनेक्शन भी टूटे मिले। इसके बाद कमल बाजपेई ने ...