बेगुसराय, जनवरी 21 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित सावित्री एंड सन्स ज्वेलर्स में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये मूल्य के सोना व चांदी के जेवर की चोरी कर ली। घटना 18 जनवरी की रात की बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार आलोक कुमार ने थाना में आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटित घटना को ले स्थल का जायजा लिया। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि चोरों ने दुकान की पीछे वाली दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया होगा। उसके बाद दुकान के अंदर रखे गये करीब दो किलो पुराने चांदी, लगभग 20 ग्राम सोना तथा ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए आभूषण चोरी कर फरार हो गये। थानाध्यक्ष शुभम कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे लक...