गोरखपुर, जनवरी 15 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़ दिया। हालांकि चोर सफल नहीं हो सके। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम समदारखुर्द निवासी अभिजीत वर्मा की भटहट कस्बे के बैलों मार्ग पर ज्वेलरी की दुकान है। बुधवार की रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जब दुकानदार को ताला टूटने की जानकारी हुई तो वह वहां पहुंचे। उन्हें दुकान ताला टूटा मिला, लेकिन दुकान रखा सारा सामान सुरक्षित था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और थाने में तहरीर सौंपी। चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस दुकान के आसपास और बैलों गांव तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान कर जल्द घटना का खुलासा कि...