हरिद्वार, दिसम्बर 26 -- सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत की स्मृति में शुक्रवार को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास गोल गुरुद्वारे में विशेष शब्द कीर्तन और पाठ हुआ। शहीदी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। विशेष रूप से साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह (7 वर्ष) की शहादत को नमन करते हुए संगत ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शब्द कीर्तन के दौरान साहिबजादों के त्याग, साहस और धर्मनिष्ठा की गाथाएं गूंजती रहीं। इस अवसर पर प्रधान टेक सिंह ने कहा कि चारों साहिबजादों का बलिदान इतिहास में अद्वितीय है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए अमर प्...