हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- ऊर्जा निगम, विजिलेंस और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को ज्वालापुर क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सात घरों में कटिया डालकर बिजली चोरी करते लोगों को पकड़ा गया। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता रवि कुमार ने बताया कि गोपनीय शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों पर जुर्माना लगाया गया और भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान चार बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। इस टीम में विद्युत सतर्कता दल से एई धनंजय कुमार, रोबिन सिंह, एसडीओ अर्चना, जेई मुकेश रवि, सपना, अनिता काला, लाइन मैन श्रवण गिरी, राव फरमान शामिल रहे। ऊर्जा निगम के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...