उरई, दिसम्बर 23 -- कालपी। ज्वार-बाजरा बेचने की उम्मीद में केन्द्र पर डटे किसान अब व्यवस्था से हारने लगे है। जिससे किसानों मे आक्रोश है। नायब तहसीलदार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का अल्टीमेटम दिया। ज्वार और बाजरा खरीद केन्द्र बन्द होने में अब अधिक समय नहीं है। 31 जनवरी को केन्द्र पर तौल बन्द हो जाएगी। लेकिन अभी बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने के लिए बारी का इंतजार कर रहे हैं। केन्द्र में तौल को लेकर विवाद न‌ हो इसके लिए प्रशासनिक जिम्मेदारो ने नम्बर आवंटन किया है लेकिन यह व्यवस्था भी कारगर साबित नहीं हो रही है क्योंकि मामले में प्रशासनिक और राजनैतिक दखल भी बढ़ गया है बारी का इंतजार कर रहे किसानों की माने तो प्रशासनिक अधिकारियो के हस्तक्षेप के कारण नम्बर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं और बीच में बगैर नम्बर के भी तौल हो रही है। जानकारो क...