बागेश्वर, नवम्बर 6 -- बागेश्वर। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर, डीजीपी दीपम सेठ ने बागेश्वर जिले में तैनात कांस्टेबल ज्योति वर्मा को प्रशस्ति डिस्क सिल्वर प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हें यह उपलब्धि उनकी लगन, अनुशासन, समर्पण तथा कठिन परिश्रम का परिणाम है। उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन न केवल जनपद बागेश्वर बल्कि पूरे राज्य की पुलिस के लिए गौरव का विषय है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने ज्योति के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...