जौनपुर, दिसम्बर 24 -- नौपेड़वा, हिंदुस्तान संवाद। बक्शा विकास खण्ड के उटरू खुर्द गांव की प्रधान ज्योति यादव को नई दिल्ली में धुरंधर सरपंच सम्मान से सम्मानित किया गया। अगस्त माह में ज्योति यादव को संघ का महिला प्रभाग उपाध्यक्ष के साथ वाराणसी मण्डल के महिला प्रभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली थी। ज्योति ने बताया कि क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया एवं सरपंच संवाद द्वारा राजधानी दिल्ली में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के 16 राज्यों से चयनित 46 महिला सरपंचों ने प्रतिभाग किया था। सोमवार को राष्ट्रीय मंच पर सभी महिला सरपंचों को धुरंधर सरपंच का विशेष टैग देकर सम्मानित किया गया। ज्योति ने बताया कि अपनी ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक पंचायतों की नवाचारों के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, विकासकार्यो को प्रभावशाली ठंग से प्रस...