नई दिल्ली, मई 28 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा 14 दिन की पुलिस हिरासत में हैं। इस बीच ज्योति से मुलाकात करने उसके पिता हरीश मल्होत्रा जेल पहुंचे। उन्होंने बेटी से हिसार की सेंट्रल जेल में मुलाकात की। बेटी से मिलकर हरीश ने मीडिया से कहा कि ज्योति का कहना है कि मेरी कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का कहना है कि मैं निर्दोष हूं। इस दौरान वह भावुक नजर आए। ज्योति मल्होत्रा को पहले 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। फिर उसे दोबारा 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया। ज्योति मल्होत्रा को कुछ दिन पहले ही जासूसी के आरोपों में अरेस्ट किया गया था। आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स के संपर्क में थी। वह आईएसआई से जुड़े लोगों को संवेदनशील जानकारी दे रही थी और इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ...