हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- मौदहा, संवाददाता। नगर के सेंट पॉल स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षा के क्षेत्र में तीन दशक कुशलपूर्वक बीतने पर विद्यालय में चार दिवसीय ज्योति फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के तीसरे दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह के तीसरे दिन अध्यक्ष नथैनियल दास ने फीता काटकर उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियां, अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त पहचान स्थापित की है। सोमवार को विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता, शैक्षिक गतिविधियों तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के सृजनात्मक एवंनवाचारी मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। ज...