विकासनगर, अक्टूबर 12 -- विकासगर, कार्यालय संवाददाता। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर के वनस्पति विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद् का गठन किया गया। बीएससी पांचवें सेमेस्टर की छात्रा ज्योति जोशी अध्यक्ष, बीएससी तृतीय के समीर उपाध्यक्ष, बीएससी तृतीय वर्ष के लक्की सचिव, बीएससी प्रथम वर्ष के त्रिवली शर्मा सह सचिव एवं बीएससी के तृतीय के अभिजीत सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. पीएस चौहान ने किया। डॉ. सुशील सती ने फाइटोकैमेस्ट्री और पेड़-पौधों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वहीं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद मोहन पैन्यूली ने चरक संहिता और उसकी औषधीय महत्ता पर चर्चा की। वाणिज्य विभाग के डॉ. आरपी. बडोनी ने पे...