बलरामपुर, अगस्त 28 -- पचपेड़वा, संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा में शान्तिकुन्ज हरिद्वार से आए प्रतिनिधि देवता प्रसाद शर्मा व जय सिंह ने आने वाले ज्योति कलश रथयात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। शांतिकुंज प्रतिनिधि ने आगामी वर्ष में शान्तिकुन्ज हरिद्वार में आयोजित शताब्दी समारोहों के बारे में जानकारी दी। कहा कि ज्योति कलश रथयात्रा पचपेड़वा क्षेत्र में आगामी 2026 में 13 से 15 फरवरी तक चलेगी। गोष्ठी को उपजोन प्रभारी आरएस पाल, जिला समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ल व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी गुलाब चंद भारती ने लोगों को ज्योति कलश यात्रा के आध्यात्मिक महत्व की जानकारी दी। शांतिकुंज प्रतिनिधि देवता प्रसाद शर्मा ने कहा कि शताब्दी समारोह के कार्यक्रमों की विस्तृत घोषणा 2029 तक अनवरत चलेगी, जो बसंत पंचमी के दिन 23 जनवरी 2026 को होगी। कार्यक...