अंबेडकर नगर, जनवरी 10 -- अम्बेडकरनगर। शांति कुंज हरिद्वार से पूरे देश में भ्रमण करने वाली ज्योति कलश यात्रा मंगलवार को जनपद के भीटी में प्रवेश करेगी। गायत्री परिवार लेखा प्रभारी देवनाथ दूबे ने बताया कि कलश यात्रा 13 को केसरी,14 को अकबरपुर व 15 को जलालपुर में भ्रमण करेगी। यात्रा पुन: 27 जनवरी से एक फरवरी तक जनपद के विभिन्न ब्लाकों में भ्रमण करते हुए टांडा से गोंडा जनपद चली जाएगी। उन्होंने गायत्री परिवार व पदाधिकारियों से यात्रा का अपने क्षेत्र में स्वागत करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...