चमोली, जून 16 -- चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने को रात्रि गश्त बढ़ाया जाए ज्योतिर्मठ, संवाददाता। ज्योतिर्मठ नगर एवं बाजार में पिछले दो दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। रविवार देर रात को चारों ने मुख्य बाजार की दो दुकानों के ताले तोड़कर एक दुकान से लगभग 40 हजार की नगदी चोरी की। चोरों ने एक अन्य दुकान में चोरी का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। विदित हो कि चोरों ने शनिवार को भी औली मोटर मार्ग के नौग मुहल्ले में सड़क किनारे खड़ी एक दुपहिया वाहन को चुरा लिया था। ज्योतिर्मठ नगर के मुख्य बाजार में मोबाईल दुकान संचालक सुनिल चौहान ने बताया कि सुबह आठ बजे अन्य दुकानदार ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। वहीं, जोशीमठ एसबीआई के निकट एक हार्डवेयर की दुकान में भी रविवार की देर रात्री चोर ने ताला तोड़कर दुकान में रखी ...